पैसों की अहमियत

दोस्तो आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जो पैसों की अहमियत को ना समझते हो या अपने परिवार का कहना नहीं मानते हो तो मैं इसी के ऊपर एक Motivation Point लाया हूं इसको पढियेगा जरूर...

विश्वप्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी 27 वर्षीय सादिओ माने की कमाई भारतीय रुपयों में गिनें तो प्रति सप्ताह 1 करोड़ 40 लाख रुपये है । इन्हें कई जगह पर टूटे हुए फोन के साथ देखा गया
एक इंटरव्यू में जब उनसे उसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा मैं उसे ठीक करवा लूंगा, जब उनसे पूछा गया कि आप नया क्यों नही ले लेते, तब उन्होंने कहा मैं ऐसे हजार खरीद सकता हूँ, 10 फरारी , 2 जेट प्लेन , डायमंड घड़ियां खरीद सकता हूँ । लेकिन मुझे ये सब क्यों चाहिए ?



मैंने गरीबी देखी है मैं पढ़ नही पाया उस वजह से, मैंने स्कूल्स बनवाये हैं ताकि लोग पढ़ पाए, मेरे पास जूते नही थे, मैं बिना जूतों के खेलता था, अच्छे कपड़े नही थे, खाने को नही था । आज मुझे इतना कुछ मिला है तो मैं उसका दिखावा करने के बजाए मैं उसे अपने लोगों के साथ बांटना चाहता हूं । सादिओ माने सेनेगल (पश्चिम अफ्रीका ) से हैं और अपने देश के लोगों के लिए काफी कुछ कर रहे हैं...!

ये एक सीख है... एक पाठ है... जो उन्होंने दुनिया को पढ़ाया..!!
और... एक हम हैं फालतू में दिखावे और ऐंठ में जी रहे हैं...!!

आशा करता हूं ये आपको बेहतर जिंदगी जीने में सहायक सिद्ध होगा।

इसी के साथ.....

🙏 🙏 जय हिंद जय भारत 🙏 🙏

वंदे मातरम्... 🙏 🙏

📖📖📖✍️✍️

#Motivation_IAS

Facebook Link 🔗👉 https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2743838032400677&id=1246993045418524

Comments

Popular posts from this blog

बदलती जीवन शैली में, कैसे पाएं मुक्ति - तनाव और झड़ते बालों की समस्या

विश्व संस्कृत दिवस विशेष लेख (शुभकामनाएं)

पढ़ाई में नहीं कोई समानता का अधिकार 🤔🤔