Main Phir Bhi Tumko Chahung | Full Lyrics | Whatsapp Status.

Hello and Good Afternoon to you All.



मैं फिर भी तुमको चाहूँगा |Full Lyrics ✍️ ✍️ 

तुम मेरे हो, इस पल मेरे हो
कल शायद ये आलम ना रहे
कुछ ऐसा हो तुम, तुम ना रहो
कुछ ऐसा हो हम, हम ना रहें
ये रास्ते अलग हो जाएँ
चलते-चलते हम खो जाएँ
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
इस चाहत में मर जाऊँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मेरी जान, मैं हर ख़ामोशी में
तेरे प्यार के नगमें गाऊँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
इस चाहत में मर जाऊँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
ऐसे ज़रूरी हो मुझको तुम
जैसे हवाएँ साँसों को
ऐसे तलाशूँ मैं तुमको
जैसे के पैर ज़मीनों को
हँसना या रोना हो मुझे
पागल सा ढूँढू मैं तुम्हें
कल मुझसे मुहब्बत हो-ना-हो
कल मुझको इजाज़त हो-ना-हो
टूटे दिल के टुकड़े लेकर
तेरे दर पे ही रह जाऊँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
इस चाहत में मर जाऊँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
तुम यूँ मिले हो जब से मुझे
और सुनहरी मैं लगती हूँ
सिर्फ़ लबों से नहीं, अब तो
पूरे बदन से हँसती हूँ
मेरे दिन-रात सलोने से
सब हैं तेरे ही होने से
ये साथ हमेशा होगा नहीं
तुम और कहीं, मैं और कहीं
लेकिन जब याद करोगे तुम
मैं बनके हवा आ जाऊँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
इस चाहत में मर जाऊँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि आज कल Corona Virus का कहर है, इसके चलते आप सभी परिवार सहित घर में रहे खुशी से रहे अपना ख्याल रखे।

और साबुन से अच्छी तरह हाथ-मुहँ धोए... 🙏 🙏

🙏 🙏 जय हिंद जय भारत 🙏 🙏

 क्या मुझे इस ग्रुप से जुड़े लोगों से थोड़ा प्यार मिलेगा...
📖📖📖✍️✍️✍️ 📝📕📗📘📑📓📰
🎓🎓🎓☕☕🌹
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

YouTube : https://www.youtube.com/channel/UCVqKp6R5R3zTcS8H_89wEBA
Blogger : https://rajeevaroraharshvardhan.blogspot.com
Instagram : https://www.instagram.com/rajeevaroraharshvardhan
Twitter : https://www.twitter.com/rajeevarora226
Facebook : https://www.facebook.com/rajeevaroraharsh
TikTok : http://tiktok.com/@rajeevaroraharshv1

🙏🙏जय हिंद जय भारत🙏🙏

Comments

Popular posts from this blog

बदलती जीवन शैली में, कैसे पाएं मुक्ति - तनाव और झड़ते बालों की समस्या

विश्व संस्कृत दिवस विशेष लेख (शुभकामनाएं)

पढ़ाई में नहीं कोई समानता का अधिकार 🤔🤔