पढ़ाई में नहीं कोई समानता का अधिकार 🤔🤔


 मुझे गर्व है अपने ऊपर की मैं पढ़ाई नहीं कर पा रहा... मुझे गर्व है अपने ऊपर की मैं पढ़ाई नहीं कर पा रहा और जो कहते है हमे कुछ नहीं मिल रहा.. वो बिना पढ़े भी मजे की जिंदगी जीकर चेन की नींद ले रहे... ✍️✍️✍️..... 🤔🤔🤔

ऐसी पोस्ट कहने वालों के लिए शोभा नहीं देती लेकिन मैं आज मजबूर हूं क्योंकि मेरी इस लाइन के पीछे भी बहुत सारे राज छुपे हैं जिसके लिए मैं मजबूर हूं.... 🙏🙏🙏... 😏😏

मैं आज भी देर देर रात 2-3 बजे तक कुछ ना कुछ पढ़ता रहता हूं, सोचता रहता हूं कि जो भी मैं पढ़ता रहता हूं उसको अपने Blogger से लेकर हर एक Social Media पर शेअर करूँ.... लेकिन मन में कुछ बातें ऐसी खटखटाती है... की क्या फायदा #rajeev_arora_harshvardhan... कि क्या फायदा इस दुनिया को समझाने का.... ये दुनिया है सहाब.... ये समझना और समझती तो खूब है.. मगर मानना और कदर करना कोई नहीं चाहता.... ✍️✍️✍️

ऐसे ही ना जाने मेरे पास कितने अनगिनत शब्दों के भंडार है... लेकिन मैं कुछ गलत लोगों के वज़ह से तनाव और डिप्रेशन के कारण.... मैंने लिखना बंद कर दिया है.... इसलिए मैं हमेशा कहता हूं कि बेटा अपने बच्चो को संस्कार दो और बच्चे भी अपने बड़े बुजुर्गों के साथ समय व्यतीत किया करो, अच्छा सुनोगे अच्छा बोलोगे.... ✍️✍️✍️.... 🙏🙏 जय हिंद जय भारत 🙏🙏 🇮🇳🇮🇳 वंदे मातरम् 🇮🇳🇮🇳 सत्यमेव जयते 🇮🇳🇮🇳 


📝📝 #poet_of_love ✍️✍️✍️.... ❣️❣️❣️..... #rajeev_arora_harshvardhan

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

बदलती जीवन शैली में, कैसे पाएं मुक्ति - तनाव और झड़ते बालों की समस्या

विश्व संस्कृत दिवस विशेष लेख (शुभकामनाएं)