Important Message to You All Students (मन की बात Rajeev Arora Harshvardhan)

स्कूल में ना पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक सीख, एक मिशाल, है ये Movie...✍️✍️

जिन बच्चों के पेरेंट्स, अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए, दिन रात मेहनत करते है वो इस Movie को जरूर देखिए। 
जितने भी बच्चे पढ़ने वाले हो उनको मैं यही कहूँगा कि तुम एक छात्र हो कोई गुंडे बदमाश या भगवान नहीं कि तुम्हारे माँ-बाप दिन रात तुम्हारे लिए मेहनत करे और तुम स्कूल में रहकर मजे करो, अच्छे से रहो, अच्छे कपड़े पहनो।
माँ-बाप एक ऐसा शब्द है जो अपने बच्चे के लिए हर ख्वाहिशें पूरी कर देता है, लेकिन जो ख्वाहिश पूरी करने में मेहनत लगती है, उस मेहनत का अंदाजा, खुद करने पर ही पता चलता है कि ऐसे मेहनत करने से पैसे आते है और अफसोस फिर भी वो वक़्त गुजर जाता है, पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती आज भी ना जाने कितने नौजवान है जो नौकरी करते हुए अपना घर चला रहे है और उन्हें अफसोस भी होता होगा लेकिन मैं उन नौजवानों को कहूँगा कि आप तुम अब आप लोग अब भी पढ़ सकते हो क्योंकि पढ़ाई में क्या शर्म आप लोग अभी भी पास के Cefe या Computer Shop से Online Open से पढ़ाई कर सकते हो, आज मुझे अच्छा लगेगा कि रुकी हुई पढ़ाई आप लोग आगे कर सकते हो... जिसके लिए मैंने नीचे Website Link डाल दूँगा जहां आप सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और Whatsapp Link के जरिए भी अपनी बात रख सकते है लेकिन हाँ माफ़ कीजिएगा मैं कॉल पर कभी बात नहीं करता, only Messages और......
जो बच्चे पढ़ रहे है उनको यही कहूँगा कि खुश रहो, मजे करो लेकिन अपने माता-पिता के आंखों को एक बार देखो, देर रात को उठकर 1 मिनट अपने माता-पिता देखो, कैसे सो रहे है उनकी आँखों में कितनी थकान है, कितनी उम्मीदे है, कितने आंसू है, कितना दर्द है और रात को इन सबको देखने के बाद जो बदलाव तुम्हारे अंदर होगा, उससे अच्छी खुशी एक माँ-बाप के लिए और कोई नहीं... 😊😊😊

📝📝 #poet_of_love ✍️✍️✍️..... ❣️❣️❣️...... #Rajeev_Arora_Harshvardhan

Links......
Open Students (Class : 10 & 12) : https://www.nios.ac.in/ NIOS (National Institute of Open Learning)
Whatsapp : https://wa.me/message/UK22EYZPUNEAK1

Comments

  1. 💐💐💐💐💐✌️✌️✌️✌️✌️✍️✍️✍️✍️

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

बदलती जीवन शैली में, कैसे पाएं मुक्ति - तनाव और झड़ते बालों की समस्या

विश्व संस्कृत दिवस विशेष लेख (शुभकामनाएं)

पढ़ाई में नहीं कोई समानता का अधिकार 🤔🤔