Thank you Message for Blogger Monetized
Thank you Message for Blogger Monetized(ब्लॉगर मुद्रीकृत/मॉनिटाइज्ड के लिए धन्यवाद संदेश)
![]() |
Rajeev Arora Harshvardhan |
नमस्कार मित्रों मैं "राजीव अरोड़ा हर्षवर्धन" आशा है कि आप सभी लोग स्वस्थ होंगे और गलत लोगों का जीवन बेहद दुःखद में रहे .. हा.. हा.. हा...।
मुझे खुशी है कि आप सभी लोग मुझे इतना प्यार करते हैं, जिसके लिए मैं आज सभी ग्रुप सदस्यों का सह दिल से शुक्रिया और धन्यवाद करता हूं। क्योंकि पिछले 4 महीने से मेरी साइट पर Advertising शुरू हो चुकी थी, जिसका कारण मेरे द्वारा लिखे गए सरल भाषा में लेखों को आप सभी लोगों ने पढ़ा।
आप सभी लोग जानते हैं कि मुझे लिखने का शौक है, जो कि मैंने "लाइफ डायरी" से हटकर "ब्लॉगिंग" में लिखने की शुरुआत की थी। ब्लोगिंग की शुरुआती दौर से लेकर पिछले 3 महीने तक जो ठीक लगा, उसे ब्लॉगिंग पर शेयर करता रहा। मैंने सरल एवं साधारण भाषा (हिंदी) में ब्लोगिंग के जरिए, आप सभी लोगों के समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास किया। आज के समय में मेरी "हिंद भाषा लेखों" को हिन्दी भाषा का प्रेमी या शिक्षक समझते है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। अगर हिन्दी की बात करी जाए तो मुझे भी इतनी अच्छे से हिंदी नहीं आती, जितना आप समझते हैं। क्योंकि अगर सही मायने में हिंदी को शुद्धता के साथ लिखने का प्रयास किया जाए तो संस्कृत+हिंदी को समझकर लिखने से आपको भी हिंदी समझने में कठिनाई हो सकती हैं। खैर ये तो अलग बात हुई।
ब्लोगिंग पर आप सभी लोग जुड़े हुए हैं और मुझे भी ब्लोगिंग की गतिविधियों की थोड़ी-बहोत समझ हो चुकी हैं। मैंने अब यह सोचा हैं कि आने वाले समय में, मैं ब्लॉगिंग पर उन सभी लेखों को प्रस्तुत करूंगा जो मैंने 12वीं के बाद अनेकों रजिस्टरों में पढ़ाई संबंधी जानकारियों को लिख रखा हैं, जिसमें English Grammar, Computer, General Knowledge, Technology Information, आदि शामिल हैं, इसके साथ दूसरी शुरुआत मैं Traveling Guide से शुरू करने जा रहा हूं। आपको बता दूँ कि लॉकडाउन से पहले हर छुट्टी वाले दिनों में, मैं कभी घर नहीं रहा, हमेशा कहीं न कहीं दिल्ली-NCR में ही बाहर घूमने चले जाया करता था, जिसे मैं Facebook पर Post बनाकर डाला करता था। उस समय मैं ब्लॉगिंग पर नहीं था। सितंबर-2019 में Facebook पता नहीं कैसे ब्लॉक या डिलीट हो गई कि जो भी पोस्ट किया सब समाप्त हो गया और न कहीं शो हो रहीं थीं इसका कारण मैं समझता हूं कि मैं शाहो फिल्म देखने PVR गया था और उस समय पर मैंने अपना Wi-Fi Net को PVR से कनेक्ट कर रखा था। इसके बाद मैंने कुछ समय बाद ही Facebook पर लाइव शो को स्क्रीन के सामने कर दी थी, जिसके बाद अगले दिन मेरी Facebook कहीं शो नहीं हुई। यानी समझ सकते हैं Original Screen को लाइव शो दिखाने का नतीज़ा, ऐसे भी हो सकता हैं। लेकिन आज भी फोटो को अपने Google Drive में सुरक्षित रखी हुई है और उन फोटो को शायद अब के समय में ब्लोगिंग पर प्रस्तुत करके लेख करना चाहिए या नहीं जरूर Comment में बताईयेगा।
ब्लोगिंग की शुरुआत : फिर मैंने Google और YouTube पर देखना शुरू किया कि ऐसी कौन सी साइट है जहां फोटो के साथ लेख करके पोस्ट किया जा सके, तब मुझे ब्लॉगिंग का नाम सुनने में आया था। पहले Youtube पर ब्लॉगिंग को समझा, फिर दिसम्बर-2019 से मैंने ब्लोगिंग शुरू कर दी थी। दूसरी तरफ Facebook को जो केवल Family Members के लिए थी, उसे पब्लिक प्रयोग में शुरू करने लगा था। ऐसे मेरी ब्लॉगिंग और दूसरी Facebook की शुरूआत हुई।
लॉकडाउन : 2020 भारत में कोरोनावायरस महामारी के चलते लॉकडाउन की शुरुआत हुई थी जो निम्न प्रकार हैं -
प्रथम चरण : 25 मार्च 2020 – 14 अप्रैल 2020 (21 दिन)
द्वितीय चरण : 15 अप्रैल 2020 – 3 मई 2020 (19 दिन)
तृतीय चरण : 4 मई 2020 – 17 मई 2020 (14 दिन)
चतुर्थ चरण : 18 मई 2020 - 31 मई 2020 (14 दिन)
पाँचवाँ चरण : 1 जून 2020 - 30 जून 2020 (30 दिन)
इन्हीं लॉकडाउन के समय में मैंने यूट्यूब पोस्टिंग के लिए काफी म्यूजिक एडिटिंग/लिरिक्स की शुरुआत की थी, जो आज के समय में मुझे अपने यूट्यूब से डिलीट करनी पड़ रही है, इसकी वजह आगे पढेंगे।
मई-जून 2020 के समय से लेकर अब तक सरकार की नई एवं पुरानी योजनाओं के द्वारा सड़क निर्माण, बिल्डिंग निर्माण, आदि का कार्य शुरू होने लगा था। दिल्ली मेट्रो की शुरुआत, समय के अनुसार और लिमिट के हिसाब से चलने लगी थी। ऐसा लगता था जैसे 2012 मूवी सीन का आखिरी टाइम हो कि "नई जिंदगी की शुरुआत हो गई हो" , "नया ज़माना आ गया हो" .. हा.. हा.. हा... ।। इसमें एक कारण यातायात साधनों के रूट में बदलाव देखने को मिला, कहीं-कहीं जाम की समस्याओं को भी देखने को मिलता था, DTC बसों में भी लिमिटेड सीट के हिसाब से संचालित की जाने लगी थी, अगर कहीं बीच बस स्टैंड से बस लेनी हो तो सीट फुल होने के कारण लम्बे समय तक इंतजार करना पड़ता था। इस वज़ह से मैंने घूमना-फिरना काफी कम कर दिया था।
YouTube : लॉकडाउन में ही मैंने YouTube Channel Rajeev Arora Harshvardhan की शुरुआत कर दी थी जिसमें मैंने Music's को Lyrics Editing करके डालना शुरू करी थी इसके बाद कुछ Quites की Lyrics बनाकर डालना शुरू किया था। लॉकडाउन के बाद तो काम में बदलवा और ऑनलाइन रिपोर्ट मांगने के कारण सोशल साइट्स और मीडिया को देखने का समय केवल छुट्टी वाले दिन ही देखने को मिलता था। आज के समय में YouTube पर मेरे 17k+ से अधिक Followers है लेकिन Music's के कारण मेरा YouTube Channel Monetize नहीं हो सकता। क्योंकि यूट्यूब के हिसाब से आप किसी भी अन्य यूट्यूब के चलचित्र, आवाज, गाने आदि को अपने यूट्यूब पर अपलोड करके Monetize नहीं कर सकते। मैं 17k+ YouTube Family के लिए सह दिल से शुक्रिया एवं धन्यवाद करता हूं जो आपने यहा तक पहुंचाया और मैं आप सभी 17k+ के Family से क्षमा चाहूँगा कि जिस एडिटिंग के बदौलत आप सभी लोग मेरे से जुड़े उन सभी Copyright Claim के कारण मुझे एक एक करके डिलीट करनी पड़ रही है। इसका मतलब यह नहीं है कि मैंने यूट्यूब छोड़ दिया। यूट्यूब पर आगे की शुरुआत बिना Copyright Claim, खुद के द्वारा बनाकर पोस्ट की जा रही है। इसकी शुरुआत मैंने 2 महीने पहले ही शुरू कर दी थी जो आप YouTube पर देख सकते हैं और मेरी ओरिजनल वीडियो को छोड़कर सभी विडिओ Copyright Claim में ही है इसलिए मेरा YouTube Channel Monetize नहीं हो रहा हैं।
अब मैंने YouTube पर दूसरा चैनल बना दिया है जिसमें धार्मिक स्थलों को दिखाने का प्रयास जारी किया जाएगा। बस आप सभी लोगों का प्यार और बाबा खाटूश्याम जी का साथ/आशीर्वाद बना रहे।
और इसी के साथ आज का लेख यही समाप्त करते हुए आशा करते हैं कि आप सभी लोगों को मेरे द्वारा लिखा गया लेख पसंद आया होगा और आपके जीवन में लाभदायक सिद्ध होगा। धन्यवाद।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
New YouTube Channel
दर्शन यात्रा Darshan Yatra
#youtube #newyoutube #newyoutubechannel
📝📝Poet of Love ✍️✍️✍️.... ❣️❣️❣️..... #rajeev_arora_harshvardhan..... (🌞💗 सनातनी 🔥💧)
📚 सत्य सनातनी, वैदिक धर्म की जय 📙
🙏🙏जय हिंद जय भारत🙏🙏 🇮🇳 🇮🇳 वंदे मातरम् 🇮🇳 🇮🇳 सत्यमेव जयते 🇮🇳 🇮🇳
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
क्या मुझे इस ग्रुप से जुड़े लोगों से थोड़ा प्यार मिलेगा...
📖📖📖✍️✍️✍️ 📝📕📗📘📑📓📰
🎓🎓🎓☕☕🌹
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
YouTube (Personal) : https://youtube.com/c/RAJEEVARORAHARSHVARDHAN
YouTube (Music Gamer) : https://www.youtube.com/@rahmusicgamer
Telegram Link : https://t.me/poetofloverah (for Your Daily Lifestyle Study Updates, Motivation and Helpful information Tips, Subjects Quiz and Other's Activities, Etc)
Twitter : https://www.twitter.com/rajeevarora226
Facebook : 1) https://www.facebook.com/rajeevaroraharshvardhann/
Facebook Group : https://www.facebook.com/groups/267746841259101/?ref=share
📝📝Poet of Love ✍️✍️✍️.... ❣️❣️❣️..... #rajeev_arora_harshvardhan..... (🌞💗 सनातनी 🔥💧)
🙏🙏जय हिंद जय भारत🙏🙏 🇮🇳 🇮🇳 वंदे मातरम् 🇮🇳 🇮🇳 सत्यमेव जयते 🇮🇳 🇮🇳
Comments
Post a Comment