Posts

बदलती जीवन शैली में, कैसे पाएं मुक्ति - तनाव और झड़ते बालों की समस्या

Image
बदलती जीवन शैली में, मानसिक तनाव से कैसे बचे   आज के समय में बदलती जीवन-शैली को देखते हुए, युवाओ में खान-पान का बदलाव भी देखा जा सकता हैं। खान-पान की बात की जाएं इससे पहले मैं आपको बदलते जीवन-शैली के बारे में बताना चाहूँगा कि मैं दिल्ली से हूं मेरा जन्मस्थान, परवरिश, सब यही की हैं और दिल्ली जैसे भारत के जितने भी महानगर हैं उनमें मैं देखता हूं कि अधिकांश लोगों ने अपने जीवन में सोशल साइट्स को भी सम्पूर्ण समय देना शुरू कर दिया हैं। अगर आज से कुछ ही समय पीछे लगभग 7-8 साल पहले की बात की जाएं तो इन्हीं महानगरों में लोगों के पास फोन तो होते थे लेकिन सोशल साइट्स का इतना क्रेज या पागलपन नहीं था, इससे पहले खाली समय में शारीरिक और मानसिक गतिविधियों द्वारा खेलों को खेला करते थे, गली मोहल्लों में दस-दस चक्कर लगा लिया करते थे, पार्कों में टहलने चले जाया करते थे, लेकिन अब यह सब रोनक देखने को नहीं मिलता। अब यहाँ सब खेल ऑनलाइन, डिजिटल तकनीक द्वारा आसान कर दिए गए हैं, लोगों को OTT Pletform का सस्ता झांसा देकर घरों में कैद कर दिया गया, पढ़ाई को हाई स्टडी को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन क्लास का चलन चलने...

ऐसे करें अपने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी | Highschool and Intermediate Board 2023 Exams

Image
 ऐसे करें अपने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी बोर्ड 2023 की परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों को बहुत बहुत शुभकामनायें। बोर्ड परीक्षा  : यह एक ऐसा शब्द है जिसको सुनने के बाद बच्चों में डर सा बना रहता है या बैठ जाता है। लेकिन इसमें कोई डरने वाली बात नहीं है। बस इतना हो जाता है कि जो भी परीक्षाएँ आपने अब तक, अपने स्कूल में दी है, वहीं परीक्षा आपको दूसरे स्कूल में जाकर देने होते है। किसी भी विषयों के पाठ्यक्रम को लेकर पहले चरण से लेकर अब तक जो भी पढ़ा या पढ़ाया गया है, उन विषयों में आपको सम्पूर्ण जानकारी रखनी चाहिये। प्रश्नो के उत्तर को पढ़ने से ज्यादा, पाठयक्रम को अच्छे से पढ़ने पर, पेपर देने में आसानी होती है। अगर समय कम हो या है तो इस स्थिति में अपने राज्यों के हिसाब से, जो भी या जिस भी पब्लिशर की हेल्प बुक लगाई गई है, उनको भी अच्छी तरह से पढ़ सकते हैं। समय बेहद कम होता है लेकिन आपके जीवन में 24×7 घण्टे होते है, जिसमें आपको तय करना होगा कि आप कितने समय तक, कितने घंटों तक पढ़ सकते है। अपने समय और परीक्षाओं की तैयारी किस तरह से कर सकते हैं, आइए न...

Photoshoot/Photography (खुद से प्यार करो...)

Image
  खुद से प्यार करो...   खुद से प्यार करो.... क्योंकि... खुद से प्यार होगा तो काम में मन लगेगा, खुद से प्यार होगा तो अपने आप को बनाने में मन लगेगा, खुद से प्यार होगा तो हर व्यक्ति को अपनी औऱ आकर्षित करने की शक्ति रखोगे, खुद से प्यार होगा तो आत्मविश्वास व्यक्ती कहलाने लायक बनोगे। इसलिए खुद से प्यार करो... ✍️✍️ #Afternoon_Shoot #afternoonphotography #afternoon #afternoontea #photography #photographychallenge #officeboy #school #schooloffice #office #clerk #teachers #upmsp #sikshavibhag #delhiboy #delhiwala #dilsedelhi #delhi #mycity #mystreet #india #Arora #Khatri_Arora #chawla #chatriye ─❀⊰ 𝐉𝐨𝐢𝐧 📝📝 @poetofloverah ✍️✍️✍️..... ❣️❣️❣️..... @rajeevaroraharshvardhan (🌞💗 सनातनी 🔥💧) 👼 बाबा खाटूश्याम दीवाना ♥️ 🙏 जय श्री बाबा खाटूश्याम जी की ♥️ 🙏🙏 जय हिंद जय भारत 🇮🇳🇮🇳 वंदे मातरम् 🇮🇳🇮🇳 ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- New YouTube Channel दर्शन यात्रा Darshan Yatra Link : h...

Thank you Message for Blogger Monetized

Image
Thank you Message for Blogger Monetized (ब्लॉगर मुद्रीकृत/मॉनिटाइज्ड के लिए धन्यवाद संदेश) Rajeev Arora Harshvardhan नमस्कार मित्रों मैं "राजीव अरोड़ा हर्षवर्धन" आशा है कि आप सभी लोग स्वस्थ होंगे और गलत लोगों का जीवन बेहद दुःखद में रहे .. हा.. हा.. हा...। मुझे खुशी है कि आप सभी लोग मुझे इतना प्यार करते हैं, जिसके लिए मैं आज सभी ग्रुप सदस्यों का सह दिल से शुक्रिया और धन्यवाद करता हूं। क्योंकि पिछले 4 महीने से मेरी साइट पर Advertising शुरू हो चुकी थी, जिसका कारण मेरे द्वारा लिखे गए सरल भाषा में लेखों को आप सभी लोगों ने पढ़ा। आप सभी लोग जानते हैं कि मुझे लिखने का शौक है, जो कि मैंने "लाइफ डायरी" से हटकर "ब्लॉगिंग" में लिखने की शुरुआत की थी। ब्लोगिंग की शुरुआती दौर से लेकर पिछले 3 महीने तक जो ठीक लगा, उसे ब्लॉगिंग पर शेयर करता रहा। मैंने सरल एवं साधारण भाषा (हिंदी) में ब्लोगिंग के जरिए, आप सभी लोगों के समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास किया। आज के समय में मेरी "हिंद भाषा लेखों" को हिन्दी भाषा का प्रेमी या शिक्षक समझते है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। अगर हिन्द...

IGNOU JUNE - 2022 Exams Message | इग्नू जून - 2022 परीक्षा संदेश

Image
IGNOU JUNE - 2022 Exams Message | इग्नू जून - 2022 परीक्षा संदेश इग्नू जून - 2022 परीक्षा : जून-2022 की आयोजित (जुलाई-अगस्त 2022) परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले समस्त इग्नू विद्यार्थियों, सहपाठियों एवं मित्रगणों को बहुत बहुत शुभकामनाएं। आशा है कि आप सभी लोग अच्छे से अपनी परीक्षा की तैयारी कर रहे होंगे। आप सभी के लिए एक छोटा सा संदेश...  "ऐसे करें परीक्षा की तैयारी" 1. सबसे पहले अपनी-अपनी विषय की परीक्षा समय सारणी बनाए (जैसे ऊपर दिया गया है), इसके बाद ही अपने विषय दिनाँक को देखते हुए, विषय की पढ़ाई प्रारम्भ करना शुरू करें।  2. साधारण तौर पर जब समय कम हो तो 2 सालों के (जनवरी एवं दिसंबर) दोनों ट्रमो के पिछले प्रश्नपत्रो को देखते हुए, जो भी प्रश्न पूछे गए है, उनके पूर्ण रूप से विषय की जानकारी प्राप्त कर सकते है 3. प्रश्नों के विषय की जानकारी जरूरी नहीं कि किताबों से ही की जाए। आप चाहे तो इन्टरनेट पर साँझा कर, जानकारियों को हासिल करके, याद कर सकते है 4. कोशिश करें कि पढ़ाई का समय सुबह 4 बजे से 7/8 बजे तक एवं रात को 8/9 बजे से 11 बजे के अंत तक कर सकते है। इस समय का प्रयोग, ह...

बदलती हमारी दिल्ली (दिल्ली मेरी नजर से)

Image
बदलती हमारी दिल्ली (हर्ष विहार - नॉर्थ ईस्ट दिल्ली) : मैं पिछले 6 साल से चुप हूं, मैं बड़ो का आदर और सम्मान करता हूं ये मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि आज में आपको अपनी आँखों देखी और बीती नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के हर्ष विहार को पूर्ण रूप से ब्यान जारी करने जा रहा हूं.......  पिछले 6 सालों से अपने यहां रह रहे बढ़ते किरायेदार हैं। इन किरायेदारों में इनके बदमाश बच्चे और नाबालिक बच्चे और खुद मा-बाप कोई ऐसा नहीं जिन्होंने हमारी दिल्ली की गलियों और मोहल्लों का माहौल को खराब न किया हो।  मैं रोज सुबह घर से अपने स्कूल जाता हूँ और दोपहर को ऑफिस स्कूल से घर आता हूं से लेकर शाम तक यही देखता हूं कि जो मेरे साथ भी होता है कि गली मोहल्लों में आते-जाते लोगों पर - गलियों में बैठना, तमाशों का तांडव करना, शराब पीकर गली-मोहल्लों में अश्लील शब्दों का शोर मचाकर माहौल बिगाड़ना, गलियों में बैठकर ताश-जुआ आदि खेलना, बच्चे-बच्चे नशे आदि का सेवन करना, खुलेआम चोरियाँ करना, गलत व्यवहार, अश्लील गालियाँ आदि का प्रयोग करते है ताकि हम उन्हें कुछ बोले और तभी वो हमारे पर हावी होकर अश्लीलता की गालियो का शुभारंभ कर सके फि...

Silicone Body Brush Unboxing & Review | Under Rs.99 Product | Animals and Humans Body Cleaning Brush

Image
Animals & Humans Body Cleaning Brush Unboxing and Review | Hotfix Dog Grooming Brush | Bathing Brush for Cleaning Body | Under Rs.100 Product. Me and my family have been using it for the last few months, after using it, there was no bad effect on the skin nor any kind of grain peeling, It is quite easy to use it. Thanking You for Watching Your Helpful Show.  Link for Shipping : https://www.amazon.in/dp/B0973CTLY1/ref=cm_sw_r_apan_glt_i_N0B7J405F1AM47SJE7QM https://www.amazon.in/dp/B0973C4WBK/ref=cm_sw_r_apan_glt_i_TJCTVFDBB4K63X11XRND   #body_cleaning_brush #unboxing #home_products #delhiboy #delhiwala #dilsedelhi #delhi #mycity #mystreet #india #Arora #Khatri_Arora #chawla #SikhsForHumanity #Punjab_Status #PunjabiBhraman #punjabibrahman #punjabi क्या मुझे इस ग्रुप से जुड़े लोगों से थोड़ा प्यार मिलेगा...  📖📖📖✍️✍️✍️ 📝📕📗📘📑📓📰 🎓🎓🎓☕☕🌹  👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇  YouTube :  https://youtube.com/c/RAJEEVARORAHARSHVARDHAN Telegram Link :  h...