Posts

Showing posts from 2020

स्पेशल दिपावली संदेश - 2020

Image
समस्त देशवासियों एवं देशभक्तों को दिपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं ढेर सारी बधाईयाँ.... 🎉🎉🎊🎊 क्यों मनाई जाती है दिवाली  भारतवर्ष में मनाए जाने वाले सभी त्यौहारों में दीपावली का सामाजिक और धार्मिक दोनों दृष्टि से अत्यधिक महत्त्व है। इसे दीपोत्सव भी कहते हैं। ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ अर्हात् (हे भगवान!) मुझे अन्धकार से प्रकाश की ओर ले जाइए। यह उपनिषदों की आज्ञा है। इसे सिख, बौद्ध तथा जैन धर्म के लोग भी मनाते हैं। जैन धर्म के लोग इसे महावीर के मोक्ष दिवस के रूप में मनाते हैं तथा सिख समुदाय इसे बन्दी छोड़ दिवस के रूप में मनाता है। माना जाता है कि दीपावली के दिन अयोध्या के राजा राम अपने चौदह वर्ष के वनवास के पश्चात लौटे थे। अयोध्यावासियों का हृदय अपने परम प्रिय राजा के आगमन से प्रफुल्लित हो उठा था। श्री राम के स्वागत में अयोध्यावासियों ने घी के दीपक जलाए। कार्तिक मास की सघन काली अमावस्या की वह रात्रि दीयों की रोशनी से जगमगा उठी। तब से आज तक भारतीय प्रति वर्ष यह प्रकाश-पर्व हर्ष व उल्लास से मनाते हैं। भारतीयों का विश्वास है कि सत्य की सदा जीत होती है झूठ का नाश होता है। दीवाली यही...

Respectful All of Teacher's Pic | Facebook-Instagram Post |

Image
 Power of The Teacher's... ❣️ ❣️ ❣️ खुशकिस्मत होते हैं वो लोग.. जिन्हें संसार में एक गुरु का दर्जा प्राप्त होता हैं... ।।  कृपया इस दर्जे के चरित्र को.. "चरित्रहीन" ना करना...।। क्योंकि हमी से है आने वाले समाज को सही दिशा दिखाना✍️✍️✍️ Respectful All of Teacher's 📝📝 #poet_of_love ✍️✍️✍️..... ❣️❣️❣️..... #rajeev_arora_harshvardhan Instagram Link 🔗 👉  https://www.instagram.com/p/CHAm1NMj3qz/?igshid=1eeu6fi6vkdyd Facebook Page Link 🔗 👉  https://www.facebook.com/100285154974189/posts/180195446983159/

Mask Challenge Selfie Abhiyaan with Rajeev Arora Harshvardhan

Image
 Who's participating and like to #maskchallenge जो भी मेरे साथ हो वो #maskchallenge को tag कर, नीचे official message box, Facebook Messanger और What'sapp Link आदि में selfie 🤳 Shear करें....... ताकि आप सभी लोगों की जागरुकता को मैं अपने Facebook Page 👉 Poet of Love पर दिनाँक : 31/10/2020 (शनिवार) की शाम तक Shear कर सकूं, जिससे और लोग भी जागरूक और उत्साहित हो..... // मैं प्रण लेता हूं कि मैं सदेव घर से बाहर निकलते समय, अपने चहरे पर मास्क अवश्य लगाऊंगा और जो लोग मुझे बिना मास्क के दिखेंगे..... उनको इसके प्रति जागरूक करूंगा.... ✍️✍️✍️ 📝📝 #poet_of_love ✍️✍️✍️✍️..... ❣️❣️❣️..... #rajeev_arora_harshvardhan....... 🙏🙏जय हिंद जय भारत 🙏🙏🇮🇳 🇮🇳 वंदे मातरम् 🇮🇳 🇮🇳 सत्यमेव जयते 🇮🇳 🇮🇳  #maskchallenge Instagram Link 🔗 👉  https://www.instagram.com/p/CGy5_2zjHTR/?igshid=h02my39q31dh Facebook Page Link 🔗 👉  https://www.facebook.com/100285154974189/posts/178854487117255/ Whatsapp Link 🔗 👉   https://bit.ly/3kzFBQs

विजयदशमी संदेश - 2020

Image
 समस्त देशवासियों एवं देशभक्तों को #विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं... // #विजयादशमी यानी कि बुराई पर अच्छाई की जीत है ना कि माँ सीता को हरण कर उनका अपमान करना, जब हम सभी छोटे थे तो इस दिन को नादानी में रहकर... कितना अच्छा लगता था कि वो देखो मम्मी-पापा रावण जल रहा है, तो मम्मी रात को सोने से पहले एक कहानी सुनाती थी कि रावण राक्षक नहीं इस ब्रह्मांड का सबसे बड़ा भ्रमण और शिव भक्त था, रावण ने माँ सीता को हरण कर अशोक वाटिका में स्थान देकर, रावण माँ सीता को रानी बनाने के लिए बात कहता था, मगर कभी माँ सीता के साथ गलत व्यावहार नहीं किया और ना ही गलत द्रष्टि से डाली .... // लेकिन जैसे जैसे हम सबकी उम्र बड़ती गई समाज में बुराइयाँ देखने को मिली और आज के समय में हम सभी लोग बड़े हो चुके है, तो बस एक ख्याल मन में होता है कि रावण को क्यों जलाया जा रहा है (क्योंकि माँ सीता का हरण किया था) अगर यही बात है तो जो रोज समाज, परिवार और जीवन में 50 से 100 बलात्कार होते है तो रावण के पुतले में उन सभी असामाजिक बलात्कारियों को डालकर जलाना ही समाज के लिए अच्छा होगा और मेरी तरफ़ से English Work #Happy_Dushera ...

Photo Shoot with Special Message for Corrector

Image
  RAJEEV ARORA (HARSHVARDHAN)  मेरी एक बात याद रखना दोस्तों ✍️✍️✍️ आज के समय में.. सार्थक और प्रभावी उपदेश सिर्फ वह है, जो वाणी से नहीं.. अपने.. आचरण से प्रस्तुत किया जाता है...।। कोई कितना भी अपने शब्दों में स्पष्टीकरण के साथ प्रभावित करे.. किन्तु जिसका बर्ताव या आचरण सही ना हो उसके शब्दों का कोई मोल नहीं.... ✍️✍️✍️ 📝📝 #poet_of_love ✍️✍️✍️..... ❣️❣️❣️..... #rajeev_arora_harshvardhan Facebook Page Link 🔗 👉  https://www.facebook.com/100285154974189/posts/177953567207347/ Instagram Link 🔗 👉  https://www.instagram.com/p/CGph4QsDKxy/?igshid=1t8xp7je5b0m7

मुरुदेश्वर मंदिर (कर्नाटक) इतिहास

Image
 #मुरुदेश्वर_मंदिर ❣️ #इतिहास दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य में उत्तर कन्नड जिले के भटकल तहसील स्थित एक कस्बा है। 'मुरुदेश्वर' भगवान शिव का एक नाम है। यहाँ भगवान शंकर की विश्व की दूसरी सबसे ऊँची मूर्ति स्थित है। यह कस्बा अरब सागर के तट पर स्थित है और मंगलुरु से 165 किलोमीटर दूर अरब सागर के किनारे बहुत ही सुन्दर एवं शांत स्थान पर बना हुआ है। मुरुदेश्वर सागरतट, कर्णाटक के सबसे सुन्दर तटों में से एक है। पर्यटकों के लिए यहाँ आना दोगुना लाभप्रद रहता है, जहां एक ओर इस धार्मिक स्थल के दर्शन होते हैं, वहीं दूसरी तरफ प्राकृतिक सुन्दरता का आनन्द भी मिलता है पौराणिक सन्दर्भ : कन्दुका पहाड़ी पर, तीन ओर से पानी से घिरा यह मुरुदेश्वर मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। यहाँ भगवान शिव का आत्म लिंग स्थापित है, जिस की कथा रामायण काल से है। अमरता पाने हेतु रावण जब शिव जी को प्रसन्न करके उनका आत्मलिंग अपने साथ लंका ले जा रहा था। तब रास्ते में इस स्थान पर आत्मलिंग धरती पर रख दिए जाने के कारण स्थापित हो गया था। गुस्से में रावण ने इसे नष्ट करने का प्रयास किया उस प्रक्रिया में, जिस वस्त्र से आत्म लिंग ढका ...

बच्चों का बचपन पेट पालने के लिए नौकरी | Facebook, Instagram Post |

Image
बचपन में पेट पालने वाले बच्चे जब बड़े हो जाते है तो हर परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार हो जाते हैं,....  आज भी याद है मुझे अपना वो बचपन जब ख्वाहिशों से ज्यादा पेट पालना सीखा..... 😥 गांधी नगर के पुस्ते से लेकर चाँदनी चौक की गलियों से होकर.. हर मोड़ पर, हर परिस्थितियों से निपटते हुए.. जीना सीखा...।। अनगिनत इंसानो से रुबरु होकर.. अनगिनत बातों को ध्यान में रखकर, अनगिनत बातें सुन-सुनकर.. अनगिनत बातें करना सीखा...।। मैं शुक्रगुज़ार हू अपने बचपन का.. जो ख्वाहिशों में रहकर खिलोनों से ज्यादा.. इंसानों की आदतों को पढ़ना सीखा.. ।। आज भी मैं अपने शौक पूरे करते हुए जीता हूं.. लेकिन अपने सामने जब भी ऐसा बचपन देखता हूं... उसका हाथ थामकर शौक पूरे करता हूं.... ❣️❣️❣️ है सूर्य देवता अपना प्रकाश से पेट पालने वाले बच्चों का उज्जवल भविष्य बनने का आशीर्वाद प्रदान करना यही मेरी समस्त बच्चों के लिए कामना है ✍️✍️✍️.... ❣️❣️❣️ 🙏🙏जय हिंद जय भारत🙏🙏🇮🇳🇮🇳 वंदे मातरम् 🇮🇳🇮🇳 सत्यमेव जयते 🇮🇳🇮🇳 ऐसी ही पोस्ट देखने के लिए Page को लाइक और फालो जरूर करना... ❣️❣️  📝📝 #poet_of_love ✍️✍️✍️..... ❣...

नवरात्रि 2020 संदेश।

Image
समस्त देशवासियों एवं देशभक्तों को माँ के 9 रात यानी नवरात्रियों की हार्दिक शुभकामनाएं।🌸 💕 💕  मैं आशा करता हूं कि माता रानी आपके जीवन एवं परिवार में अपना आशिर्वाद सदा बनाए रखे। हमेशा स्वस्थ और खुश रहें, जीवन में आने वाली हर परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहे, माता रानी के 9 रात ध्यान में लगाने के साथ-साथ लॉकडाउन के दिए निर्देशों का पालन करना ना भूले। 🙏🙏जय माता दी💕💕 📝📝 #poet_of_love ✍️✍️✍️..... ❣️❣️❣️..... #rajeev_arora_harshvardhan

My Message for Manisha Justice

Image
 ॐ शान्ति ॐ... 😔😔..... #justicformanisha... मन की बात Rajeev Arora Harshvardhan के साथ .... ✍️✍️✍️✍️ माफ़ करियेगा मैं सोमवार से लेकर गुरुवार की रात तक इतना व्यस्त था कि मुझे नहीं पता कि दुनिया में क्या हो रहा है, क्योंकि स्कूल के बच्चों की, स्कूल द्वारा ऑनलाइन Registration की अंतिम तिथि 30/Sep./2020 (12:00 AM.) थी, जिसके कारण मुझे लगातार स्कूल में रहकर काम करने में लगा रहा, इसके बाद कल यानी कि गुरुवार को घर आने के बाद शाम 4 बजे तुरंत सो जाने के बाद रात 11 बजे उठकर खाना-वाना खाकर, अपना मोबाइल फोन का प्रयोग करना प्रारंभ किया तब से अब तक इस बहन की न्यूज सुन सुनकर मैं आज, अभी भी निःशब्द हूं कि क्या देश है वाह, मजा आ गया ग़या, मतलब मैं न्यूज को क्या समझूँ, कुछ समझ नहीं आ रहा, मेरे लिए न्यूज एक Entertainment है, क्योंकि एक बात को कई बार दिखाना इससे बड़ा महत्व हो ही नहीं सकता entertainment के लिए, भले ही लड़का हो या ल़डकियां, इतना भी Entertainment ना करो मेरे बाप की दूसरे की जिंदगी की कोई वैल्यू नहीं, अरे इतना कुछ हो गया, जनता से बढ़कर है क्या शासन, प्रशासन इतने सारे लोग है, दो थप्पड़ ...

Photo Shoot with Message for Photography Life

Image
 मेरी एक बात याद रखना दोस्तों ✍️✍️✍️ जिंदगी एक फोटोग्राफ है.. जिसमें जितनी मर्जी अच्छाई पेश कर लो... // लेकिन... असल जिंदगी की अच्छाई वही है.. जिसमें आदतें भी सही हो... 😉😉😉.... RAJEEV ARORA HARSHVARDHAN  Clicked 📸 By 👉 Sourabh Samaniya (Today : 19/Sep./2020) 📝📝 #poet_of_love ✍️✍️✍️..... ❣️❣️❣️..... Rajeev Arora Harshvardhan Instagram :  https://www.instagram.com/rajeevaroraharshvardhan Facebook : 1)  https://www.facebook.com/rajeevaroraharshvardhann/ Facebook Group :  https://www.facebook.com/groups/267746841259101/?ref=share 🙏🙏जय हिंद जय भारत🙏🙏 🇮🇳 🇮🇳 वंदे मातरम् 🇮🇳 🇮🇳 सत्यमेव जयते 🇮🇳 🇮🇳

Pehla Pehle Pyaar Mujhe Hone Laga Hai Yaar | First Love Song

Image
गाना.....  पहली दफा तुझे देखा मैं.. दिल ये मुझसे बेगाना हो गया...!! खुद को ही खुद से खोने की खातिर.. आँखों में आँखों से इशारा कर दिया...!! पहला पहला प्यार.. मुझे होने लगा है यार...!!  पहली पहली बार.. मुझे होने लगा ऐतबार...!! #love_song क्या मुझे इस ग्रुप से जुड़े लोगों से थोड़ा प्यार मिलेगा...  📖📖📖✍️✍️✍️ 📝📕📗📘📑📓📰 🎓🎓🎓☕☕🌹  👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇  YouTube :  https://www.youtube.com/channel/UCVqKp6R5R3zTcS8H_89wEBA   Blogger :  https://rajeevaroraharshvardhan.blogspot.com   Instagram :  https://www.instagram.com/rajeevaroraharshvardhan Twitter :  https://www.twitter.com/rajeevarora226 Facebook : 1)  https://www.facebook.com/rajeevaroraharshvardhann/ Facebook Group :  https://www.facebook.com/groups/267746841259101/?ref=share 🙏🙏जय हिंद जय भारत🙏🙏 🇮🇳 🇮🇳 वंदे मातरम् 🇮🇳 🇮🇳 सत्यमेव जयते 🇮🇳 🇮🇳

Today Beautiful Clip (Tea with Squirrel)

Image
  The cutest thing you'll find online today (सबसे प्यारी चीज आज आपको ऑनलाइन मिलेगी) एक बात याद रखना दोस्तों.... जिंदगी में कुछ ऐसे काम जरूर करना की जब आप अपने काम को सामने देखो ... तो दिल भी ढक-ढक करने लगे और अंदर से कानों में आवाज आए की मैं बेहद भाग्यशाली हूं कि मैं इस मानव शरीर के अंदर हूं.... Today Me Feeling....  😍😍 😉😉😉 📝📝 #poet_of_love ✍️✍️✍️..... ❣️❣️❣️..... #rajeev_arora_harshvardhan

पढ़ाई में नहीं कोई समानता का अधिकार 🤔🤔

Image
 मुझे गर्व है अपने ऊपर की मैं पढ़ाई नहीं कर पा रहा... मुझे गर्व है अपने ऊपर की मैं पढ़ाई नहीं कर पा रहा और जो कहते है हमे कुछ नहीं मिल रहा.. वो बिना पढ़े भी मजे की जिंदगी जीकर चेन की नींद ले रहे... ✍️✍️✍️..... 🤔🤔🤔 ऐसी पोस्ट कहने वालों के लिए शोभा नहीं देती लेकिन मैं आज मजबूर हूं क्योंकि मेरी इस लाइन के पीछे भी बहुत सारे राज छुपे हैं जिसके लिए मैं मजबूर हूं.... 🙏🙏🙏... 😏😏 मैं आज भी देर देर रात 2-3 बजे तक कुछ ना कुछ पढ़ता रहता हूं, सोचता रहता हूं कि जो भी मैं पढ़ता रहता हूं उसको अपने Blogger से लेकर हर एक Social Media पर शेअर करूँ.... लेकिन मन में कुछ बातें ऐसी खटखटाती है... की क्या फायदा #rajeev_arora_harshvardhan... कि क्या फायदा इस दुनिया को समझाने का.... ये दुनिया है सहाब.... ये समझना और समझती तो खूब है.. मगर मानना और कदर करना कोई नहीं चाहता.... ✍️✍️✍️ ऐसे ही ना जाने मेरे पास कितने अनगिनत शब्दों के भंडार है... लेकिन मैं कुछ गलत लोगों के वज़ह से तनाव और डिप्रेशन के कारण.... मैंने लिखना बंद कर दिया है.... इसलिए मैं हमेशा कहता हूं कि बेटा अपने बच्चो को संस्कार दो और बच्चे भी...

Photo Shoot with Speech (Deeputsav - 05/Aug./2020)

Image
मेरी एक बात याद रखना मित्रों..... 🤔🤔 कमजोर, समझदार व चुप रहने वाले व्यक्ति से दुश्मनी या गलत व्यवहार करना सबसे ज्यादा खतरनाक साबित होता है, क्योंकि वो उस समय वार करता है, जब आप उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते और ना आपको अफ़सोस कराने का मौका देगा।  ये सदेव अपनी चुप्पी में भी.. सोच-विचार की क्षमता को बड़ी ही खतरनाक स्थिति पैदा करने में समर्थ रहते है... इसलिए चुप रहने वाले व्यक्ती से सदेव लगाव और चुप रहना सीखो और रहना चाहिए..... ✍️✍️✍️ That's My Really Life Style  ये मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि यही मेरा शांति का जीवन है और आधार है। मेरी तरफ से माफ़ी की गुंजाईश ही नहीं है, हाँ माफ़ी की गुंजाईश उस व्यक्ति के ऊपर निर्भर करता है कि उसके अंदर माफ़ी की चाहत, शर्म, अफसोस है या नहीं अगर नहीं तो मेरी तरफ से भी नहीं... 🙏🙏 इसलिए मैं सदेव कहता हूं कि हमेशा बड़े बुजुर्गों के दिए आशिर्वाद और संस्कारों की कदर करो और उनके दिए संस्कारों पर चलो, क्योंकि आपके माता-पिता का साथ सदेव आपके अच्छे बर्ताव के साथ देगा ना कि गलत बर्ताव के लिए साथ देगा और जिनके माता-पिता अपने बच्चों के गलत बर्ताव का साथ देक...

Important Message to You All Students (मन की बात Rajeev Arora Harshvardhan)

Image
स्कूल में ना पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक सीख, एक मिशाल, है ये Movie...✍️✍️ जिन बच्चों के पेरेंट्स, अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए, दिन रात मेहनत करते है वो इस Movie को जरूर देखिए।  जितने भी बच्चे पढ़ने वाले हो उनको मैं यही कहूँगा कि तुम एक छात्र हो कोई गुंडे बदमाश या भगवान नहीं कि तुम्हारे माँ-बाप दिन रात तुम्हारे लिए मेहनत करे और तुम स्कूल में रहकर मजे करो, अच्छे से रहो, अच्छे कपड़े पहनो। माँ-बाप एक ऐसा शब्द है जो अपने बच्चे के लिए हर ख्वाहिशें पूरी कर देता है, लेकिन जो ख्वाहिश पूरी करने में मेहनत लगती है, उस मेहनत का अंदाजा, खुद करने पर ही पता चलता है कि ऐसे मेहनत करने से पैसे आते है और अफसोस फिर भी वो वक़्त गुजर जाता है, पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती आज भी ना जाने कितने नौजवान है जो नौकरी करते हुए अपना घर चला रहे है और उन्हें अफसोस भी होता होगा लेकिन मैं उन नौजवानों को कहूँगा कि आप तुम अब आप लोग अब भी पढ़ सकते हो क्योंकि पढ़ाई में क्या शर्म आप लोग अभी भी पास के Cefe या Computer Shop से Online Open से पढ़ाई कर सकते हो, आज मुझे अच्छा लगेगा कि रुकी हुई पढ़ाई आप...

विश्व संस्कृत दिवस विशेष लेख (शुभकामनाएं)

Image
समस्त देशभक्तों को विश्व संस्कृत दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं  भारत में प्रतिवर्ष श्रावणी पूर्णिमा के पावन अवसर को संस्कृत दिवस के रूप में मनाया जाता है। श्रावणी पूर्णिमा अर्थात् रक्षा बन्धन ऋषियों के स्मरण तथा पूजा और समर्पण का पर्व माना जाता है। वैदिक साहित्य में इसे श्रावणी कहा जाता था। इसी दिन गुरुकुलों में वेदाध्ययन कराने से पहले यज्ञोपवीत धारण कराया जाता है। इस संस्कार को उपनयन अथवा उपाकर्म संस्कार कहते हैं। इस दिन पुराना यज्ञोपवीत भी बदला जाता है। ब्राह्मण यजमानों पर रक्षासूत्र भी बांधते हैं। ऋषि ही संस्कृत साहित्य के आदि स्रोत हैं, इसलिए श्रावणी पूर्णिमा को ऋषि पर्व और संस्कृत दिवस के रूप में मनाया जाता है। राज्य तथा जिला स्तरों पर संस्कृत दिवस आयोजित किए जाते हैं। इस अवसर पर संस्कृत कवि सम्मेलन, लेखक गोष्ठी, छात्रों की भाषण तथा श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाता है, जिसके माध्यम से संस्कृत के विद्यार्थियों, कवियों तथा लेखकों को उचित मंच प्राप्त होता है। सन् 1969 में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के आदेश से केन्द्रीय तथा राज्य स्तर पर संस्कृत दिवस मनाने...

Photo Shoot with Special Message for Friendship Day

Image
: I Wish You All Happy Friendship Day : Rajeev Arora (Harshvardhan)  ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप अपने जीवन को कैसे दिखाना चाहते हैं, अगर आप बुरा बनकर रहोगे तो बुरे मित्रों के संग बनोगे और अगर आप अच्छे बनकर रहेंगे तो कोई भी बुरा मित्र ना बनेगा और ना बनाओगे... // मैं कोई मित्र नहीं बनाता अगर अच्छा है तो बन गया, सुधार हुआ तो बन गया लेकिन मेरी तरफ़ से कोई हाँ नहीं... इसी तरह आपको तय करना है कि आप किस तरह से अपने मित्रों को साथ लेकर, समाज में किस तरह जीना चाहते हैं....... मौज-मस्ती करो, एंजॉय करो, हमेशा खुश रहो लेकिन ऐसा कोई गलत व्यवहार ना करना की आपको देखने वाला भी आगे जाकर गलत बन जाए, आशा करता हूं कि आप सभी लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहे, खुश रहो और जीवन में आने वाली हर परिस्थितियों का सामना करने के लिए भगवान आप पर अपना आशिर्वाद बनाए रखे और बड़े बुजुर्गों के दिए आशिर्वाद और संस्कारों की कदर करो..... 🙏🙏 जय हिंद जय भारत 🙏🙏 🇮🇳🇮🇳 वंदे मातरम् 🇮🇳🇮🇳 सत्यमेव जयते 🇮🇳🇮🇳 📝📝 #poet_of_love ✍️✍️✍️..... ❣️❣️❣️..... Rajeev Arora Harshvardhan क्या मुझे इस ग्रुप से ...

Photo Shoot with Special Message for TikTok Users

Image
My Important Message for All TikTok Users 👥... ✍️✍️✍️ Hello and Good Evening to You All 🖋️🖋️ इससे पहले मैं कुछ कहूं TikTok यूजर के लिए, अगर आपको मेरे संदेश से अच्छा ना लगा हो... पहले ही माफ़ी मांग लेता हूं.... 🙏 🙏 Rajeev Arora Harshvardhan   मुझे TikTok यूजर के लिए खेद है कि भारत में सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला App बन्द हो गया है। मैं आर्थिक स्थिति या विकास में ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करता कि "चीनी, चाइनिज" बस मैं Country का नाम लेता हूं कि... हां ये प्रोडक्ट इस County का है..... // मैं सोशल मीडिया का प्रयोग पिछले 15 सालों से कर रहा हूं... जैसे पहले Google, Gmail, Fax, YouTube, Facebook(2008), Instagram Etc. लेकिन मैंनेे छोटे-छोटे Applications कभी प्रयोग में नहीं लिया, क्योंकि कितनी Applications आई और बंद हो गई..... // मेरे ख्याल से TikTok 2016 में तक लॉन्च हो गया होगा, तभी से भारत जैसे विकासशील देश के हर क्षेत्र, हर उम्र के लोग TikTok का प्रयोग करने लगे थे....,, मैं YouTube पर Updates देखता रहता हूं तो एक दिन मैंने 2016 की सर्दी में YouTube पर एक ही इं...

Happy Doctors Day - 2020 (Message)

Image
डॉक्टर डे स्पेशल मैसेज   जैसा कि आप सभी लोग जानते ही होंगे कि आज डॉक्टर डे है, तो आइये जानते हैं कि क्यों मनाया जाता है डॉक्टर डे...  क्यों मनाया जाता है : भारत में डॉक्टर्स डे की शुरुआत 1991 में तत्कालिक सरकार द्वारा की गई थी। तब से हर साल 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। भारत के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ. बिधानचंद्र राय को सम्मान और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। डॉ. राय को भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था। उनके जन्म दिवस को डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है। कुछ लाइन डॉक्टर्स के लिए :  एक अच्छा डॉक्टर दवा  कम और ख्याल ज्यादा रखने की सलाह देता है...।। सब किसी के जीवन में अच्छा  डॉक्टर एक ही है.. जिसके लिए आप दौड़ते हैं लेकिन ढूंढ नहीं सकतेे... ।। मेरा संदेश : हमेशा खुश रहिए, तंदुरुस्त रहिए, स्वस्थ रहिए, अपना ख्याल रखिए और अच्छा खाइए, अपनी दिनचर्या को उसी तरह से बनाए रखे जिस तरह हर एक व्यक्ती अपने आपको फिट रखने के लिए बनाए रखता है। जब हमारा स्वास्थ्य खराब होता है तो सिर्...

भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं (लेख)

Image
भगवान जगन्नाथ रथयात्रा स्पेशल रथ-यात्रा भारत के पवित्र त्यौहारों में से एक है । यह हिन्दुओं का त्यौहार है । यह उत्सव आषाढ़ मास में मनाया जाता है, जो प्राय: रन के महीने में पड़ता है । क्यों मनाया जाता है...??  यह उत्सव भगवान् जगन्नाथ के राम्मान में मनाया जाता है । जगन्नाथ को विष्णु के दस अवतारों में से एक अवतार माना जाता है ।  इस उत्सव में भगवान् जगन्नाथ को मूर्ति को लकड़ी के बने एक भव्य और सुसज्जित रथ में रखते हैं । उनके साथ उनके बड़े भाई बलभद्र और बहिन सुभद्रा की मूर्तियों भी होती हैं । रथ बड़े समारोहपूर्वक नगर के प्रमुख बाजारों से गुजरता है । रथ में 16 पहिये दिखाये जाते है । यद्यपि रथ को खींचने वाले लकड़ी के घोडे भी रथ मे लगे होते हैं, लेकिन श्रद्धालुजन रस्सी के सहारे इसे खींचना बड़ा पुण्य का काम मानते हैं । रथ एक सप्ताह तक गंगा के किनारे (या किसी अन्य नदी के किनारे) खड़ा रहता है । इस बीच श्रद्धालु उनकी पूजा-अर्चना करते रहते है और तरह-तरह का चढ़ावा चढ़ाते है । एक सप्ताह के बाद पुनर्यात्रा शुरू होती है और उसी प्रकार समारोहपूर्वक रथ को मंदिर में लाकर मूर्तियों को वहाँ ...

International Yoga 🧘‍♂️ Day, Surya Grahan (Short Message)

Image
I Wish International Yoga 🧘‍♂️ Day & Surya Grahan ॐ सूर्या नमः 🙏 ॐ भूर् भुवः स्वः.. तत् सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि.. धियो यो नः प्रचोदयात्…।। Blogger Link 🔗 👉  https://rajeevaroraharshvardhan.blogspot.com/2020/06/21-1020-0230-20-0931-500-6.html (सूर्य ग्रहण स्पेशल) 📝📝 Poet of Love ✍️ ✍️ ✍️...... 🙏 🙏 Link 🔗 for Facebook Post 👉  https://www.facebook.com/rajeevaroraharshvardhann/photos/a.119657486370289/142156380787066/?type=3 Link 🔗 for Instagram Post 👉  https://www.instagram.com/p/CBrsmljDEEg/?igshid=ijb89sagv64h 🙏🙏 जय हिंद जय भारत 🙏 🙏 🇮🇳 🇮🇳 वंदे मातरम् 🇮🇳 🇮🇳 सत्यमेव जयते 🇮🇳 🇮🇳 

सूर्य ग्रहण स्पेशल संदेश (21/June/2020)

Image
सूर्य ग्रहण स्पेशल  साल का पहला सूर्य ग्रहण 21 जून को रविवार के दिन यानी कि कल  लगने जा रहा है। ये वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा। ग्रहण की शुरुआत सुबह 10:20 बजे के करीब शुरुआत हो जाएगी और इसकी समाप्ति दोपहर : 02:30 बजे तक हो जाएगी। अतः ये ग्रहण भारत में दिखाई देने वाला है इसलिए इसका सूतक भी मान्य होगा। सूतक काल की शुरुआत हो चुकी है, आज 20 जून की रात : 09:31 बजे से हो जाएगी। ज्योतिष के अनुसार ये ग्रहण काफी प्रभावशाली माना जा रहा है। क्योंकि इस सूर्य ग्रहण के समय ग्रह और नक्षत्रों का ऐसा संयोग बनने जा रहा है जो पिछले 500 सालों में नहीं बना। ग्रहण के दौरान ग्रहों की स्थिति: ये ग्रहण मृगशिरा, आर्द्रा नक्षत्र और मिथुन राशि में लगने जा रहा है। ग्रहण के दौरान 6 ग्रह बृहस्पति, शनि, मंगल, शुक्र, राहु और केतु वक्री अवस्था में होंगे। राहु और केतु तो सदैव ही वक्री रहते हैं। ग्रहों की ऐसी स्थिति सूर्य ग्रहण को बहुत ही अधिक प्रभावशाली बनाएगी। ज्योतिष अनुसार ग्रहण प्राकृतिक आपदाओं का कारक बन सकता है। जिसकी वजह से भूकंप, आंधी या तूफान जैसे योग बन रहे हैं। ये मैं नहीं मानता लेकिन कुछ पुरा...

झाँसी की रानी पुण्यतिथि पर सत् सत् नमन (लेख)

Image
झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई पुण्यतिथि पर उन्हें सत् सत् नमन... 🙏 🙏  जैसा कि आप सभी लोग जानते है कि आज दिनांक : 18/06/2020 की झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि है, जिनको याद करते हुए मैंने एक लेख प्रकाशित किया है ✍️ ✍️  परिचय : महारानी लक्ष्मीबाई का जन्म काशी में 19 नवंबर 1835 को हुआ। इनके पिता मोरोपंत ताम्बे चिकनाजी अप्पा के आश्रित थे। इनकी माता का नाम भागीरथी बाई था। महारानी के पितामह बलवंत राव के बाजीराव पेशवा की सेना में सेनानायक होने के कारण मोरोपंत पर भी पेशवा की कृपा रहने लगी। लक्ष्मीबाई अपने बाल्यकाल में मनुबाई के नाम से जानी जाती थीं।  विवाह : इधर सन्‌ 1838 में गंगाधर राव को झांसी का राजा घोषित किया गया। वे विधुर थे। सन्‌ 1850 में मनुबाई से उनका विवाह हुआ। सन्‌ 1851 में उनको पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। झांसी के कोने-कोने में आनंद की लहर प्रवाहित हुई, लेकिन चार माह पश्चात उस बालक का निधन हो गया। सारी झांसी शोक सागर में निमग्न हो गई। राजा गंगाधर राव को तो इतना गहरा धक्का पहुंचा कि वे फिर स्वस्थ न हो सके और 21 नवंबर 1853 को चल बसे।  यद्यपि मह...

Don't Send Any Investigation Pictures from All Social Media And Sites

Image
MIND IT. And DELETE it Aas Paas and You... मैं ना जाने कितने सालों से मतलब शुरू से ही आपराधिक कार्यक्रम CID, अदालत, सामाजिक अपराध, Etc. जैसे Serial देखते हुए आ रहा हूं और इसी को ध्यान में रखते हुए मैं भी यही कहूँगा की...... यह एक कानूनी अपराध है कि अगर कोई व्यक्ती किसी अपरिचित हालत में मर जाये या फिर मार दिया जाए, तो उसी समय की Clicked की हुई फोटो जो कि एक पुलिस अधिकारी से लेकर न्यायालय अधिकारियों तक सिमित हो ऐसी फोटो को कोई भी व्यक्ति Post नहीं कर सकता, जैसे कि नीचे लिखे महाराष्ट्र पुलिस विभाग व न्यायलय ने भी साफ़ कहा है, ऐसा इसलिए... क्योंकि ऐसी Photo केवल कानूनी कार्रवाई तक ही सिमित रहती है... जो कि Investigation के तौर पर क्लिक करी होती है, ऐसी स्थिति में अगर कोई शख्स सोशल नेटवर्किंग पर पोस्ट करता है तो ऐसा करना संविधानिक तोर पर आपराधिक श्रेणी में गिना जा सकता है... कृपया कोई भी Social Site's Life's में जी रहे सभी लोग, ऐसा ना करे और सुरक्षित रहे.... 🙏 🙏 🙏🙏 जय हिंद जय भारत 🙏 🙏 🇮🇳 🇮🇳 वंदे मातरम् 🇮🇳 🇮🇳 सत्यमेव जयते 🇮🇳 🇮🇳 📝📝 Poet of Love ✍️ ✍️ ✍️....

I'm Feel Sad ☹️ But Better 😊

Image
Ufff I'm Very Very Hurt But Better Feel Rajeev Arora Harshvardhan (Poet of Love)  क्योंकि मैं अभी Blogger में कुछ setting कर रहा हूं जिसके कारण मेरे 2 लेख (post) Permanently Delete हो गए जिसमें से मेरा एक Favorite अभी का लेख "Photo Shoot with Lockdown Special Message " भी Delete हो चुका है जो कि Lockdown से Related था... 😑😑😑 ...और...  मैंने " मन की बात" Tittle को हटाकर "मन की बात Rajeev Arora Harshvardhan के साथ" जोड़ दिया है, क्योंकि मैं सोच रहा था कि मन की बात Little नरेंद्र मोदी जी से जुड़ा हुआ है, तो क्यों ना अपने नाम के साथ मन की बात एक साथ जोड़ दिया जाए...... 😁😁 Good Night 🌃 Sweet Dreams 😴 😴 😴 🙏🙏 जय हिंद जय भारत 🙏 🙏 🇮🇳 🇮🇳 वंदे मातरम् 🇮🇳 🇮🇳 सत्यमेव जयते 🇮🇳 🇮🇳 क्या मुझे इस ग्रुप से जुड़े लोगों से थोड़ा प्यार मिलेगा...  📖📖📖✍️✍️✍️ 📝📕📗📘📑📓📰 🎓🎓🎓☕☕🌹  👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇  YouTube :  https://www.youtube.com/channel/UCVqKp6R5R3zTcS8H_89wEBA   Blogger :  https://ra...

शब्द महके तो लगाव और बहके तो घाव

Image
Hello and Good Afternoon to You All... 🙏 🙏 आशा करता हूं कि आप सभी लोग Lockdown के समय घर में रहकर आज्ञा का पालन कर रहे होंगे और स्वस्थ जीवन के साथ जी रहे होंगे... // आज मैं आप सभी के जीवन से जुड़े शब्दों के बारे में बताता हूं...,, आप सभी के जीवन में एक शब्द के दो रंग देखने और सुनने को जरूर मिलेंगे और आप सभी के जीवन में ऐसे शब्दों का साथ होता भी है.....  कहावत जैसे कि आपने पोस्ट पर देख लिया है कि "शब्द महके तो लगाव और बहके तो घाव" यानी कि फूलों की खुशबु(महक) से अपने जीवन को लगाव लगाना। लेकिन फूलो की खुशबु जब तक है, तभी तक आपका लगाव रहेगा उसके बाद आपको गंध महकने से घाव देगा...// आपके जीवन में एक इंसान जो आपसे अच्छी बात करता है, आपकी तारीफ करता है या आपको पसंद आने वाले शब्दों से आपको अपनी तरफ आकर्षित करता है, तो आपको बिना कुछ सोचे समझे उसकी बातों से लगाव होने लगता है, और जब जीवन में उसके साथ आगे बढ़ने लगते है या वक़्त के साथ आपको पता चलता है कि जो उसने कहा वो सिर्फ हमे अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए, अपनी अच्छी बातों से महका कर छोड़ देता है। जिसका मतलब है कि हम ब...

विश्व पर्यावरण दिवस शुभकामनाएं एवं संदेश

Image
चलो इसी बीच आप सभी लोग जानते है कि आज विश्व पर्यावरण दिवस है, इसके लिए आप सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें...  अगर मैं सबको ये कहूं..... जिस दिन आपलोग घर में होते हो या जो लोग घर में रहते है ......  कि अपने घर और आसपास पैड़ लगाए तो आप नहीं करोगे, क्योंकि पैड़ लगाना तो बहुत बड़ा काम है है ना... लेकिन 2 करोड़ भारत के लोगों आप सबके पास घर तो है, उसमें गमले तो लगा सकते हो या ये देश आलसी है... इसका जवाब जरूर देना कि क्या आप अपने घरों में 2 करोड़ को गुणा में कम से कम 5 कर दिए जाए तो 10 करोड़ जिसका जो मर्जी वो अपना मनपसंद पौधों से भरे गमले तो लगा सकते हो या इसके लिए भी आलसी हो.... //..... सोचिए और समझिए और अपने अपने घरों में पेड़ ना सही 5-10 गमले तो लगाए.... 🙏 🙏 📝📝 Poet of Love ✍️ ✍️ ✍️.... 💔💔 🙏🙏 जय हिंद जय भारत 🙏 🙏 🇮🇳 🇮🇳 वंदे मातरम् 🇮🇳 🇮🇳 सत्यमेव जयते 🇮🇳 🇮🇳 Instagram Link 🔗 👉  https://www.instagram.com/p/CBDgs9iDRhD/?igshid=6pc9k7f8xaiq Facebook Link 🔗 👉  https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=137005591302145&id=1...