My Message for Manisha Justice
ॐ शान्ति ॐ... 😔😔..... #justicformanisha... मन की बात Rajeev Arora Harshvardhan के साथ .... ✍️✍️✍️✍️
माफ़ करियेगा मैं सोमवार से लेकर गुरुवार की रात तक इतना व्यस्त था कि मुझे नहीं पता कि दुनिया में क्या हो रहा है, क्योंकि स्कूल के बच्चों की, स्कूल द्वारा ऑनलाइन Registration की अंतिम तिथि 30/Sep./2020 (12:00 AM.) थी, जिसके कारण मुझे लगातार स्कूल में रहकर काम करने में लगा रहा, इसके बाद कल यानी कि गुरुवार को घर आने के बाद शाम 4 बजे तुरंत सो जाने के बाद रात 11 बजे उठकर खाना-वाना खाकर, अपना मोबाइल फोन का प्रयोग करना प्रारंभ किया तब से अब तक इस बहन की न्यूज सुन सुनकर मैं आज, अभी भी निःशब्द हूं कि क्या देश है वाह, मजा आ गया ग़या, मतलब मैं न्यूज को क्या समझूँ, कुछ समझ नहीं आ रहा, मेरे लिए न्यूज एक Entertainment है, क्योंकि एक बात को कई बार दिखाना इससे बड़ा महत्व हो ही नहीं सकता entertainment के लिए, भले ही लड़का हो या ल़डकियां, इतना भी Entertainment ना करो मेरे बाप की दूसरे की जिंदगी की कोई वैल्यू नहीं, अरे इतना कुछ हो गया, जनता से बढ़कर है क्या शासन, प्रशासन इतने सारे लोग है, दो थप्पड़ पुलिस वालों के मारते, दो थप्पड़ DM के मारते, तो 100 जनता के बीच में क्या उखाड़ लेते पुलिस और प्रशासन।
जिन्दा इंसान की कोई कदर नहीं और मरने-मारने के बाद भी कोई कदर नहीं,
"जिंदगी गुजर जाती है अपनी अच्छाईयों को पेश करने में, लेकिन कुछ 1 सेकेंड नहीं लगता बदनाम होने में" यानी कि न्यूज में कोई वेल्यू नहीं है किसी को जिंदगी की।
"अर्थी चड़ी हज़ारों कन्या इस रेप की होली में, लेकिन न्यूज का Entertainment नहीं थका बदनाम करने की होड़ में "... 😥😥
ये नहीं पता मुझे कि लड़की के साथ क्या हुआ... लेकिन जो भी हुआ, वो उस लड़की के मरने के बाद से लेकर अब तक की जिंदगी से खेलने के लिए बहुत अच्छा मंच बनाया सब ने...... इसलिए #मेरी_मांग_और_मेरा_फैसला.....
Basss...... इससे ज्यादा और कुछ नहीं कहूँगा लेकिन गुजारिश करूंगा कि दोषी हर कोई है इसलिए सभी को सजा मिले, सरकारी अधिकारियों से लेकर मीडिया, प्रशासन, नेता जननेता, राजनेताओ को बर्खास्त किया जाये, उनका सम्मान और संपति को जब्द किया जाए, लड़की की जिंदगी के साथ खेलने वाले अहम भूमिका अदा करने वाले लड़कों और परिवारों में पाए जाने वाले सभी दोषियों को सजा-ए-मौत का फरमान सुनाया जाये।
यही मेरा फैसला है... और यही मेरी मांग है..... क्योंकि मैं भी एक #upsc और #pcs की थोरी बहुत स्टडी करता हूं और मुझे नहीं पता कि मैं बनूँगा या नहीं ये ऊपर वाले और किस्मत के ऊपर है..... लेकिन मेरे लिए सबका फैसला एक ही है चाहे वो सगे संबंधी हो, चाहे वो अनजाने संबंधी हो, मेरे लिए गलत तो गलत है, सही तो सही है और जो सही के लिए गलत हो, तो उस गलत के लिए मुझसे बुरा इंसान कोई नहीं।
मेरी सोच हमेशा से यही रही है कि... इन्सानियत के लिए अन्याय नहीं न्याय होगा और अन्याय करने वालों के लिए मुझे गलत करना कोई अन्याय नहीं.... क्योंकि मेरे लिए... हम सब एक इंसान है कोई हकीकत में इंसान भगवान नहीं.. क्योंकि एक डॉक्टर भी इंसान एक एक जज भी इंसान है एक पुलिस अधिकारी भी इंसान है और एक इंसान की छवी दिखाई दे जाती है पैसों से बिकने में... //
मैं भी बिक सकता हूं पैसों के लिए लेकिन पैसे लेने के बाद जिसने मुझे खरीदा वही सबसे पहले मरेगा मेरे हाथों से और जो मिला पैसा, वो परिवार के लिए न्याय पाने वाले परिवार को सोंपता..... ।।
एक बार फिर से इस बहन के लिए.... ॐ शान्ति ॐ.... 🙏🙏
📝📝 #poet_of_love..... ✍️✍️✍️..... ❣️❣️❣️..... #rajeev_arora_harshvardhan....... 🙏🙏 जय हिंद जय भारत 🙏🙏 🇮🇳🇮🇳 वंदे मातरम् 🇮🇳🇮🇳 सत्यमेव जयते 🇮🇳🇮🇳
Comments
Post a Comment