विजयदशमी संदेश - 2020

 समस्त देशवासियों एवं देशभक्तों को #विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं... //


#विजयादशमी यानी कि बुराई पर अच्छाई की जीत है ना कि माँ सीता को हरण कर उनका अपमान करना, जब हम सभी छोटे थे तो इस दिन को नादानी में रहकर... कितना अच्छा लगता था कि वो देखो मम्मी-पापा रावण जल रहा है, तो मम्मी रात को सोने से पहले एक कहानी सुनाती थी कि रावण राक्षक नहीं इस ब्रह्मांड का सबसे बड़ा भ्रमण और शिव भक्त था, रावण ने माँ सीता को हरण कर अशोक वाटिका में स्थान देकर, रावण माँ सीता को रानी बनाने के लिए बात कहता था, मगर कभी माँ सीता के साथ गलत व्यावहार नहीं किया और ना ही गलत द्रष्टि से डाली .... //

लेकिन जैसे जैसे हम सबकी उम्र बड़ती गई समाज में बुराइयाँ देखने को मिली और आज के समय में हम सभी लोग बड़े हो चुके है, तो बस एक ख्याल मन में होता है कि रावण को क्यों जलाया जा रहा है (क्योंकि माँ सीता का हरण किया था) अगर यही बात है तो जो रोज समाज, परिवार और जीवन में 50 से 100 बलात्कार होते है तो रावण के पुतले में उन सभी असामाजिक बलात्कारियों को डालकर जलाना ही समाज के लिए अच्छा होगा और मेरी तरफ़ से English Work #Happy_Dushera गलत है क्योंकि बुराइयाँ तो अभी भी है और ना जाने कितने नौजवान आज के दिन दशहरा मेला का फायदा उठाकर कितने परिवार को परेशान करते दिखते है, कितनी लड़कियों को छेड़ते हुए दिखते है, कितनों की आपसी दुश्मनी निकालते देखते हुए मिलते है तो इसे मैं अच्छाई की जीत कैसे समझू....??... आज के समय में अपनी सोच को बदलो और जो गलत है उसके लिए गलत और बुरा ही सोचना करना कोई गलत नहीं है लेकिन अगर किसी सही के साथ गलत करना वो उससे भी बड़ा मूर्खता है... ✍️✍️✍️


📝📝#poet_of_love ✍️✍️✍️..... ❣️❣️❣️..... #rajeev_arora_harshvardhan


Instagram Link 🔗 👉 https://www.instagram.com/p/CGw7rN9Ds6y/?igshid=4j33rmn8ep9g

Facebook Page Link 🔗 👉 https://www.facebook.com/100285154974189/posts/178663650469672/

Comments

Popular posts from this blog

बदलती जीवन शैली में, कैसे पाएं मुक्ति - तनाव और झड़ते बालों की समस्या

विश्व संस्कृत दिवस विशेष लेख (शुभकामनाएं)

पढ़ाई में नहीं कोई समानता का अधिकार 🤔🤔