Photo Shoot with Special Message for First Aid
चलो कुछ नया किया जाए..... "प्राथमिक चिकित्सा"
![]() |
RAJEEV ARORA HARSHVARDHAN |
किसी रोग के होने या चोट लगने पर किसी अप्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा जो सीमित उपचार किया जाता है उसे "प्राथमिक चिकित्सा" (First Aid) कहते हैं। इसका उद्देश्य कम से कम साधनों में इतनी व्यवस्था करना होता है कि चोटग्रस्त व्यक्ति को सम्यक इलाज कराने की स्थिति में लाने में लगने वाले समय में कम से कम नुकसान हो। अतः प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षित या अप्रशिक्षित व्यक्तिओं द्वारा कम से कम साधनों में किया गया सरल उपचार है। कभी-कभी यह जीवन रक्षक भी सिद्ध होता है।
प्राथमिक चिकित्सा विद्या प्रयोगात्मक चिकित्सा के मूल सिद्धांतों पर निर्भर है। इसका ज्ञान शिक्षित पुरुषों को इस योग्य बनाता है कि वे आकस्मिक दुर्घटना या बीमारी के अवसर पर, चिकित्सक के आने तक या रोगी को सुरक्षित स्थान पर ले जाने तक, उसके जीवन को बचाने, रोगनिवृत्ति में सहायक होने, या घाव की दशा और अधिक निकृष्ट होने से रोकने में उपयुक्त सहायता कर सकें।
#firstaid #प्राथमिक_चिकित्सा #medical
#knowledge #KnowledgeBase #knowledgequotes #science
Follow Me Instagram : https://www.instagram.com/p/CTtQwwBD5Nq/?utm_medium=copy_link
📝📝#poet_of_love ✍️✍️✍️..... ❣️❣️❣️..... #rajeev_arora_harshvardhan
Comments
Post a Comment