बदलती हमारी दिल्ली (दिल्ली मेरी नजर से)

बदलती हमारी दिल्ली (हर्ष विहार - नॉर्थ ईस्ट दिल्ली) : मैं पिछले 6 साल से चुप हूं, मैं बड़ो का आदर और सम्मान करता हूं ये मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि आज में आपको अपनी आँखों देखी और बीती नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के हर्ष विहार को पूर्ण रूप से ब्यान जारी करने जा रहा हूं....... पिछले 6 सालों से अपने यहां रह रहे बढ़ते किरायेदार हैं। इन किरायेदारों में इनके बदमाश बच्चे और नाबालिक बच्चे और खुद मा-बाप कोई ऐसा नहीं जिन्होंने हमारी दिल्ली की गलियों और मोहल्लों का माहौल को खराब न किया हो। मैं रोज सुबह घर से अपने स्कूल जाता हूँ और दोपहर को ऑफिस स्कूल से घर आता हूं से लेकर शाम तक यही देखता हूं कि जो मेरे साथ भी होता है कि गली मोहल्लों में आते-जाते लोगों पर - गलियों में बैठना, तमाशों का तांडव करना, शराब पीकर गली-मोहल्लों में अश्लील शब्दों का शोर मचाकर माहौल बिगाड़ना, गलियों में बैठकर ताश-जुआ आदि खेलना, बच्चे-बच्चे नशे आदि का सेवन करना, खुलेआम चोरियाँ करना, गलत व्यवहार, अश्लील गालियाँ आदि का प्रयोग करते है ताकि हम उन्हें कुछ बोले और तभी वो हमारे पर हावी होकर अश्लीलता की गालियो का शुभारंभ कर सके फि...