Posts

Showing posts from September, 2021

Photo Shoot with Special Message for First Aid

Image
 चलो कुछ नया किया जाए..... "प्राथमिक चिकित्सा" RAJEEV ARORA HARSHVARDHAN   किसी रोग के होने या चोट लगने पर किसी अप्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा जो सीमित उपचार किया जाता है उसे "प्राथमिक चिकित्सा" (First Aid) कहते हैं। इसका उद्देश्य कम से कम साधनों में इतनी व्यवस्था करना होता है कि चोटग्रस्त व्यक्ति को सम्यक इलाज कराने की स्थिति में लाने में लगने वाले समय में कम से कम नुकसान हो। अतः प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षित या अप्रशिक्षित व्यक्तिओं द्वारा कम से कम साधनों में किया गया सरल उपचार है। कभी-कभी यह जीवन रक्षक भी सिद्ध होता है। प्राथमिक चिकित्सा विद्या प्रयोगात्मक चिकित्सा के मूल सिद्धांतों पर निर्भर है। इसका ज्ञान शिक्षित पुरुषों को इस योग्य बनाता है कि वे आकस्मिक दुर्घटना या बीमारी के अवसर पर, चिकित्सक के आने तक या रोगी को सुरक्षित स्थान पर ले जाने तक, उसके जीवन को बचाने, रोगनिवृत्ति में सहायक होने, या घाव की दशा और अधिक निकृष्ट होने से रोकने में उपयुक्त सहायता कर सकें। #firstaid #प्राथमिक_चिकित्सा #medical #knowledge #KnowledgeBase #knowledgequotes #science Follow Me Insta...

Dog Lover Article (Rajeev Arora Harshvardhan)

Image
 हर किसी के जीवन में.. यह पल हमेशा होता है, ना जाने कितनी गलियां, घर, मोहल्ले, सुरक्षित है इन्हीं बेज़ुबान "शेरू" से.... // ना जाने कितनो का अकेलापन दूर करते ये "शेरू" पर........ 😔😔 जब भी देखता हूं.. अपनी ही नजरो से.. लोगों को,  तो न जाने लोग.. इनकी मासूमियत के सामने होने पर भी बिन दिए... अपना पेट भर खाया करते है... 😏😏😏 #poetry #poet #shayari #shayariquotes #dog #puppy #doglover #puppylover 📝📝#poet_of_love ✍️✍️✍️..... ❣️❣️❣️..... #rajeev_arora_harshvardhan