Posts

Showing posts from July, 2020

Photo Shoot with Special Message for Friendship Day

Image
: I Wish You All Happy Friendship Day : Rajeev Arora (Harshvardhan)  ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप अपने जीवन को कैसे दिखाना चाहते हैं, अगर आप बुरा बनकर रहोगे तो बुरे मित्रों के संग बनोगे और अगर आप अच्छे बनकर रहेंगे तो कोई भी बुरा मित्र ना बनेगा और ना बनाओगे... // मैं कोई मित्र नहीं बनाता अगर अच्छा है तो बन गया, सुधार हुआ तो बन गया लेकिन मेरी तरफ़ से कोई हाँ नहीं... इसी तरह आपको तय करना है कि आप किस तरह से अपने मित्रों को साथ लेकर, समाज में किस तरह जीना चाहते हैं....... मौज-मस्ती करो, एंजॉय करो, हमेशा खुश रहो लेकिन ऐसा कोई गलत व्यवहार ना करना की आपको देखने वाला भी आगे जाकर गलत बन जाए, आशा करता हूं कि आप सभी लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहे, खुश रहो और जीवन में आने वाली हर परिस्थितियों का सामना करने के लिए भगवान आप पर अपना आशिर्वाद बनाए रखे और बड़े बुजुर्गों के दिए आशिर्वाद और संस्कारों की कदर करो..... 🙏🙏 जय हिंद जय भारत 🙏🙏 🇮🇳🇮🇳 वंदे मातरम् 🇮🇳🇮🇳 सत्यमेव जयते 🇮🇳🇮🇳 📝📝 #poet_of_love ✍️✍️✍️..... ❣️❣️❣️..... Rajeev Arora Harshvardhan क्या मुझे इस ग्रुप से ...

Photo Shoot with Special Message for TikTok Users

Image
My Important Message for All TikTok Users 👥... ✍️✍️✍️ Hello and Good Evening to You All 🖋️🖋️ इससे पहले मैं कुछ कहूं TikTok यूजर के लिए, अगर आपको मेरे संदेश से अच्छा ना लगा हो... पहले ही माफ़ी मांग लेता हूं.... 🙏 🙏 Rajeev Arora Harshvardhan   मुझे TikTok यूजर के लिए खेद है कि भारत में सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला App बन्द हो गया है। मैं आर्थिक स्थिति या विकास में ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करता कि "चीनी, चाइनिज" बस मैं Country का नाम लेता हूं कि... हां ये प्रोडक्ट इस County का है..... // मैं सोशल मीडिया का प्रयोग पिछले 15 सालों से कर रहा हूं... जैसे पहले Google, Gmail, Fax, YouTube, Facebook(2008), Instagram Etc. लेकिन मैंनेे छोटे-छोटे Applications कभी प्रयोग में नहीं लिया, क्योंकि कितनी Applications आई और बंद हो गई..... // मेरे ख्याल से TikTok 2016 में तक लॉन्च हो गया होगा, तभी से भारत जैसे विकासशील देश के हर क्षेत्र, हर उम्र के लोग TikTok का प्रयोग करने लगे थे....,, मैं YouTube पर Updates देखता रहता हूं तो एक दिन मैंने 2016 की सर्दी में YouTube पर एक ही इं...